सीवान, दिसम्बर 29 -- भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के रतन पड़ौली तिवारी टोला में पिछले दो सप्ताह से अधिक दिनों से सड़क किनारे का बिजली का खंभा क्षतिग्रस्त होकर गिर गया है। इस बिजली के इस खंभे के क्षतिग्रस्त होने से स्थानीय उपभोक्ता बांस - बल्ली के सहारे बिजली जलाने को मजबूर हो गए है। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली के इस क्षतिग्रस्त खंभे को बदलने के लिए उनलोगों ने बिजली कंपनी के कनीय अभियंता को पिछले 10 दिसम्बर को आवेदन दिया है, लेकिन अबतक इसे बदला नहीं जा सका है। बिजली के इस क्षतिग्रस्त पोल को अबतक नहीं बदले जाने पर रविवार को स्थानीय लोगों ने बिजली कंपनी के कर्मियों के खिलाफ प्रदर्शन कर नाराजगी जताई। प्रदर्शन कर रही महिला आशा देवी, शारदा देवी, प्रभावती देवी, मीना देवी व अन्य लोगों ने बताया कि बिजली के खंभे के क्षतिग्रस्त होने के ...