रांची, जुलाई 2 -- रांची, वरीय संवाददाता। शहर के कई इलाकों में बुधवार को दो से तीन घंटे बिजली आपूर्ति ठप रही। यह समस्या क्षतिग्रस्त बिजली खंभा और बिजली केबल की मरम्मतीकरण को लेकर हुई। थड़पखना इलाके में दोपहर ढाई से शाम पांच बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रही। यहां एक गली में बिजली केबल की मरम्मत की जा रही थी। वहीं, मणिटोला, फिरदौस नगर, डोरंडा में भी दोपहर में कई घंटे बिजली नहीं रही। यहां भी केबल की मरम्मत की जा रही थी। इसके अलावा किशोरगंज रोड नंबर दो में मंगलवार की रात को बिजली पोल गिर गया था, जिसे दुरूस्त करने के लिए किशोरगंज इलाके में सुबह में बिजली बंद रखी गई। वहीं खराब मौसम के कारण छिटपुट रूप से लोकल फॉल्ट की भी समस्या आई, इस कारण कई इलाकों में बिजली की आंख मिचौनी की भी शिकायत रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...