बलरामपुर, जून 30 -- सौंपा ज्ञापन उतरौला, संवाददाता। राप्ती नदी के तट पर कटे बंधा निर्माण को लेकर ग्राम रूस्तम नगर के आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कटे बांध को लेकर उप जिलाधिकारी उतरौला को शिकायती पत्र सौंपा है। नाराज ग्रामीणों ने बताया कि रुस्तम नगर गांव में बाढ़ से बचाव को लेकर वर्ष 2010 बांध बनाया गया था, जो पिछले साल बाढ़ के दौरान कट गया था। यदि इस बांध का समय रहते मरम्मत नहीं किया गया तो बरसात में सैकड़ों लोग प्रभावित हो सकते हैं और ग्रामीणों के कृषि योग्य भूमि बर्बाद जाएंगे। बरसात की आमद करीब आते ही इसको लेकर ग्रामीण भयभीत हैं। उन्होंने मांग किया है कि प्रशासन यदि अनुमति दे तो हम सब ग्रामवासी चंदा इकट्ठा कर बरसात से पहले बंधे का मरम्मत करा लें। लेकिन कुछ लोग राजनीतिक लाभ के लिए जनहित कार्य में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं...