गढ़वा, अप्रैल 23 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। विधायक अनंत प्रताप देव की पहल पर लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता डेविड तिर्की और कनीय अभियंता अनिल कुमार बुधवार को भीता बांध का निरीक्षण किया। लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता डेविड ने कहा कि भीता बांध के ध्वस्त होने से किसानों को परेशानी हो रही है। उसे देखते हुए बांध और यहां से निकलने वाली कैनाल का निरीक्षण किया गया है। अब इसके हिसाब से नए सिरे से इसका डिजाइन और डीपीआर तैयार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विभाग जल्द से जल्द इसपर प्रस्ताव भेजने की तैयारी में है, ताकि किसानों को सिंचाई का समुचित लाभ मिल सके। मालूम हो कि कई दशक पुरानी बनी उक्त बांध 22 बीघा में फैली है। भीता बांध टूटने से प्रखंड के करीब आधा दर्जन पंचायत के लगभग 5000 एकड़ फसलयुक्त भूमि सिंचाई से वंचित हो रही है। मौके पर झामुमो प...