हरिद्वार, मई 26 -- श्यामपुर संवाददाता। श्यामपुर और आर्य नगर को नेशनल हाईवे से जोड़ने वाले मुख्य संपर्क मार्ग की कई साल से मरम्मत नहीं कराई गई। इससे श्रीराम विद्या मंदिर इंटर कॉलेज और श्रीराम आश्रम के पास सड़क उखड़ गई है। सड़क खराब होने से यहां बड़े गड्ढे बन गए हैं। डबल सिंह रावत, राकेश चौहान, मोनू शर्मा, हरीश चौहान आदि का कहना है कि हाल ही में हर घर जल मिशन के तहत क्षेत्र में पाइप लाइन बिछाई गई, लेकिन इसके बाद सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई। इस वजह से सड़क की स्थिति और भी खराब हो गई है। इस मार्ग पर पुलिया की स्लैब कई माह से टूटी पड़ी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...