देवघर, नवम्बर 10 -- सारवां। मोंथा चक्रवात से हुई फसलों की क्षति का आकलन कर अधियाचना उपलब्ध कराने के संबंध में उपायुक्त द्वारा अंचलाधिकारी को पत्राचार कर निर्देश दिया गया है। जिसमें यह कहा गया है कि सरकार के सचिव कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग झारखंड के पत्रांक 2376 दिनांक 3 नवंबर 2025 पत्र के अनुसार विगत दिनों में आए मोंथा चक्रवात से फसलों के क्षतिग्रस्त होने की सूचना विभिन्न स्रोतों से आपदा प्रभाग एवं जिला मुख्यालयों को प्राप्त हुआ है। इस स्थिति में आपदा से जिले के प्रभावित किसानों को तत्काल राहत पहुंचाने की आवश्यकता है। फसल क्षति का आकलन शीघ्रता से करने के लिए अंचलाधिकारी की अध्यक्षता में पंचायत स्तर पर समिति का गठन कर क्षतिग्रस्त फसलों का आकलन प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। इसमें क्षतिग्रस्त फसलों का प्रकार एवं किस्म, ...