हरदोई, जनवरी 23 -- हरदोई। जनपद के धोबिया गांव स्थित तपोवन सिद्ध आश्रम में आज एक क्षतिग्रस्त प्राकृतिक जलस्रोत के संरक्षण व सौंदर्यीकरण का श्रीगणेश हुआ। गोमती नदी की सांस्कृतिक विरासत का संकलन कर रहे सुशील सीतापुरी ने मां भगवती दश महाविद्या शक्ति पीठाधीश्वर स्वामी नारायणानन्द की मौजूदगी में पूजा-अर्चना कर निर्माण कार्य का विधिवत् शुभारंभ किया। पिहानी इलाक़े के पंडरवा किला गांव में जन्मे सुशील सीतापुरी पिछले पांच वर्षों से 'मैं तुम्हारी गोमती हूं'अभियान चला रहे हैं। लखीमपुर-खीरी जनपद के चपरतला गांव की स्वयंसेवी संस्था सेवा सदन के बैनर तले संचालित इस अभियान के अंतर्गत गोमती नदी के घाटों, मंदिरों, मेलों, परंपराओं व निकटवर्ती गांवों के जनजीवन आदि का सर्वेक्षण व संकलन किया जा रहा है। सुशील सीतापुरी का कहना है कि धोबिया गांव स्थित प्राकृतिक जलस्र...