बस्ती, जुलाई 29 -- बस्ती, निज संवाददाता। बस्ती विकास समिति ने संस्थापक अध्यक्ष राहुल श्रीवास्तव के नेतृत्व में शहर के क्षतिग्रस्त महापुरुषों के प्रतिमाओं की मरम्मत, रंगाई एवं साफ-सफाई के संबंध में नगर पालिका अध्यक्ष नेहा वर्मा को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में राहुल श्रीवास्तव ने कहा कि बस्ती नगर पालिका क्षेत्र में स्थित विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर लगी महापुरुषों की मूर्तियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं। इन मूर्तियों का उचित रखरखाव नहीं होने के कारण, वे अपनी गरिमा खोती जा रही हैं। कुछ मूर्तियां तो इतनी क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं कि उनकी पहचान करना भी मुश्किल हो रहा है। ज्ञापन देने के दौरान अंकुर वर्मा, पवन वर्मा, ऋषि मिश्रा, अम्बेश, दीपक गौड़, प्रिंस, आदर्श पाठक, नरेन्द्र प्रताप सिंह, गनेश, सत्येन्द्र मिश्र, अखिलेश त्रिपाठी, रोहन, पार्थ आदि उपस्थित रहे।...