नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- - इंदिरापुरम के न्याय खंड, अहिंसा खंड समेत कई इलाकों में समस्या - लगातार दूषित जलापूर्ति से लोगों को मजबूरी में बाजार से पानी खरीदना पड़ रहा, जेब पर अतिरिक्त बोझ बढ़ा ट्रांस हिंडन, संवाददाता। इंदिरापुरम के कई इलाकों में इन दिनों लगातार दूषित जलापूर्ति हो रही है। शुक्रवार को न्याय खंड, अहिंसा खंड समेत कई इलाकों में दूषित जलापूर्ति हुई। इसके चलते लोगों को परेशानी हो रही है। बोतल बंद पानी खरीद लोग गुजारा कर रहे है। बीते दिनों इन इलाकों में नाला निर्माण कार्य हुआ था। उस दौरान पेयजल लाइन कई जगह से क्षतिग्रस्त हो गयी थी। इसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का आरोप है कि नाला निर्माण कार्य के दौरान क्षतिग्रस्त पेयजल लाइन की मरम्मत करे बीना आपूर्ति की जा रही है। नाला निर्माण कार्य हुए करीब एक माह का ...