हल्द्वानी, अप्रैल 11 -- भीमताल। भीमताल और हैड़ाखान इलाके में गुरुवार रात से आंधी-तूफान की वजह से विद्युत आपूर्ति प्रभावित रही। ट्रांसफार्मर एवं बिजली लाइन पर पेड़ की टहनियां गिरने से यह समस्या हुई। ऊर्जा निगम की टीम ने क्षतिग्रस्त पेड़ों को हटाकर आपूर्ति शुरू कर दी है। भीमताल के नौकुचियाताल, जून स्टेट, विलासपुर व जंगलिया गांव क्षेत्र में बुधवार और गुरुवार की रात आंधी-तूफान के चलते पेड़ की टहनियां टूटकर ट्रांसफार्मर एवं बिजली लाइनों पर गिर गई। जिससे विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। जिसकी सूचना उपभोक्ताओं ने विद्युत विभाग के कर्मचारियों को दी। गुरुवार की रात में तूफान के साथ बारिश की वजह से तत्काल सप्लाई देने में विद्युत कर्मचारियों को दिक्कत उठानी पड़ी। शुक्रवार को विद्युत आपूर्ति सुचारू की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...