मुजफ्फरपुर, जून 2 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। तुर्की में ओएचई टूटने की संयुक्त रिपोर्ट रविवार को जांच टीम ने मुख्यालय को सौंप दी है। इसमें बताया गया कि आंधी-बारिश शुरू होने से पूर्व ही 14016 आनंद विहार रक्सौल सद्भावना एक्सप्रेस का पेंटो क्षतिग्रस्त हो गया था। पेंटो के ऊपरी हिस्से में लगी प्लेट कुढ़नी स्टेशन के आगे 35 किमी पाया के पास पावर बैगन के कर्मियों को मिला और ट्रेन 40 किमी के पाया के पास रुकी थी। यानी क्षतिग्रस्त पेंटो पर पांच किलोमीटर तक ट्रेन का परिचालन किया गया। इसका मतलब है कि रेलगाड़ी के कुढ़नी स्टेशन से निकलने के तुरंत बाद ही पेंटो क्षतिग्रस्त हुआ। इसकी जानकारी क्रू को नहीं हो सकी। इस बीच आंधी-तूफान भी आ गया। इससे ओएचई पेंटो के रॉड में फंस गया, जिससे करीब पांच सौ मीटर से अधिक में ओएचई टूट गया। क्रू को गेटमैन ने इशारे से जा...