मुजफ्फर नगर, नवम्बर 11 -- निरगाजनी झाल के पास क्षतिग्रस्त पनचक्की पुल के निर्माण न होने से ग्रामीणों को लगातार परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। चार माह बीतने के बाद भी समस्या का समाधान न होने से क्षेत्र के किसानो ने भारी नाराजगी जताते हुए धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। भोपा थाना क्षेत्र अंतर्गत निरगाजनी झाल के पास पनचक्की पुल के दरकने के बाद वाहनों का आवागमन प्रशासन द्वारा पुल पर दीवार कर बंद किया हुआ है, जिससे आस पास गांव सिकंदरपुर, रहमतपुर, गड़वाडा के किसानो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।गांव गड़वाडा निवासी किसान हरेन्द्र सिंह ने बताया कि उनके खेत नहर के दूसरी ओर हैं। पशुओं के लिए वह चारा बोगी मे भर कर लाते हैं। किसान देवेन्द्र सिंह ने बताया कि नये पुल के निर्माण की मांग को लेकर वह बीते तीन चार माह से वह सरकारी कार्यालयों ...