पीलीभीत, मार्च 11 -- हरदोई ब्रांच नहर के डगा पुल में दरार आने के बाद भले ही जिम्मेदारों ने पुल के दोनों तरफ दीवार उठाकर आवागमन रोक दिया हो लेकिन लोगों ने आने-जाने का दूसरा तरीका निकाल लिया है। नहर का पानी बंद होते ही पुल के नीचे बनी करीब पांच फिट ऊंची झाल की दीवार से लोग बाइक, साइकिल और पैदल निकल रहे हैं। इससे हादसे की आशंका बनी हुई है। ऐसे में जिम्मेदारों को ध्यान देने की जरूरत है। ब्रिटिश शासन काल में बने माधोटांडा-खटीमा मार्ग पर स्थित हरदोई ब्रांच नहर के डगा पुल में करीब पांच दिन पहले शुक्रवार की शाम दरार आ गई। इसपर जिम्मेदारों में खलबली मच गई। शाम को ही पुल पर बैरीकेडिंग कर आवागमन रोक दिया गया। सिंचाई विभाग की हेड वर्क्स डिवीजन बरेली के अभियंताओं ने रात में ही मिस्त्री ओर मजदूरों को बुलाकर पुल के दोनों तरफ दीवार खड़ी कराने का कार्य शुर...