उन्नाव, मई 6 -- उन्नाव। कलेक्ट्रेट से पीडब्ल्यूडी के रास्ते किशोरीखेड़ा को जाने वाले मार्ग पर सफ़र जोखिम भरा है। यहां पुलिया के दोनों तरफ रेलिंग नहीं है। संकरी पुलिया पर आए दिन हादसे होते। रविवार को साइकिल सवार युवक अचानक पुलिया से नीचे गिर गया। नाला में गिरे युवक को देख आस-पास के लोग दौड़े और बाहर निकाला। शुक्र रहा की मामूली चोट आई। असल मे शहर का एक वार्ड किशोरीखेड़ा भी है। यह दो वीआईपी वार्डो से भी जुड़ा है। पीडब्ल्यूडी के रास्ते किशोरीखेड़ा आने पर एक पुलिया पड़ती है। यहां से पूरन नगर, दोस्तीनगर का भी लिंक रास्ता है। यहां 3000 छोटे बड़े वाहन निकलते है। पुलिया पिछले एक साल से क्षतिग्रस्त पड़ी है। ईट की बनाई रेलिंग भी ढह गई है। यहां रात के वक्त सफर जोखिम भरा रहता है। रविवार सुबह ऐसा ही हुआ। सब्जी लेकर घर जा रहा साइकिल सवार युवक पुलिया से नीचे आ ना...