महोबा, नवम्बर 25 -- महोबा, संवाददाता। सड़क निर्माण में जल निकासी के लिए पुलिया का निर्माण न होने से परेशान ग्रामीणों ने अधिकारियों से शिकायत दर्ज करते हुए जांच करा समस्या के निस्तारण की मांग उठाई है। जुझार गांव निवासी सुनील कुमार ने अधिकारियों को दिए शिकायती पत्र में बताया है कि गांव से गंज के लिए सीसी सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। उसके खेत के पास बनी पुलिया क्षतिग्रस्त है। पुलिया का निर्माण कराए बिना ही सड़क बिछाने का काम किया जा रहा है। निर्माण के दौरान ही पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई है। आने वाले दिनों में खेतों में जल भराव की समस्या से लोगों को दो चार होना पड़ेगा। ग्रामीणों ने खनिज न्यास से बन रही सड़क की गुणवत्ता पर भी आरोप लगाते हुए जांच करा जल निकासी के लिए पुलिया का निर्माण कराने की मांग उठाई है। लोगों का कहना है कि सड़क निर्माण से सुगम ...