बलरामपुर, मार्च 18 -- हर्रैया सतघरवा, संवाददाता। स्थानीय विकासखंड के बिनोहनी चौराहा से हिंडुलीकला होते हुए रनियापुर गांव को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर बनी पुलिया क्षतिग्रस्त है। ग्रामीणों ने कई बार जिम्मेदार अधिकारियों से पुलिया मरम्मत कराने की मांग की, लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं है। पुलिया मरम्मत न होने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिया क्षतिग्रस्त होने आए दिन लोग इसमें गिरकर दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं। अवधेश कुमार, अंकुर तिवारी, चंद्र प्रकाश, धर्मराज, विश्राम, कृष्ण कुमार, विजय कुमार, धर्मेंद्र कुमार, प्रभु गुप्ता, हीरालाल, सुनील कुमार तथा पप्पू सहित तमाम ग्रामीणों ने बताया कि पुलिया क्षतिग्रस्त होने के साथ-साथ सड़क की गिट्टियां उजड़ चुकी हैं। गांव तक जाने के लिए यही एक मार्ग है। पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर...