अयोध्या, जुलाई 20 -- अयोध्या, संवाददाता। 'नगर की सरकार आपके द्वार' मुहिम के तहत महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने नगर आयुक्त जयेंद्र कुमार व नगर निगम के अधिकारियों की टीम के साथ शनिवार को सुभाष चन्द्र बोस वार्ड का निरीक्षण किया। यहां स्थित कालोनी में उन्हें खड़ंजा ऊबड़-खाबड़ दिखा। लोगों ने नाली मुख्य नाले से कनेक्ट न होने की शिकायत की। महापौर ने सफाई निरीक्षक कमल कुमार को बुलाकर समस्या का हल करने का निर्देश दिया। स्थानीय निवासी नवीन कुमार ने सड़क को सही कराने की जगह आरसीसी बनाने का आग्रह किया। नगर आयुक्त ने आरसीसी सड़क बनाने के पहले सीवर का काम पूरा कराने का निर्देश दिया। तब तक खड़ंजा को मजदूरी के आधार पर सही करने का प्रस्ताव प्रस्तुत करने का निर्देश निर्माण विभाग के अभियंताओं को दिया। आशीष कौर ने तिलौजी की गली में कूड़ा डालने की शिकायत द...