हाथरस, नवम्बर 20 -- हाथरस। क्षतिग्रस्त पुलिया, नाली और सड़क की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। नगर पालिका प्रशासन द्वारा जल्द ही लंबे समय से क्षतिग्रस्त पड़ी पुलिया, नाली और सड़क की मरम्मत और निर्माण कार्य कराया जाएगा। इस कार्य के बाद जर्जर पुलिया और सड़क की वजह से लोगों को होने वाली समस्या से राहत मिल जाएगी। शहर पुराने शहर से लेकर नगर पालिका परिषद के हुए सीमा विस्तार के बाद शहर में क्षेत्र में शामिल हुए गली-मोहल्ले और कॉलोनी में लंबे समय से बदहाल सड़क, जर्जर पुलिया और क्षतिग्रस्त नाली की समस्या बनी हुई है। जिसके चलते स्थानीय लोगों और यहां से गुजरने वाले राहगीरों को काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लगातार लोगों द्वारा बदहाल पड़ी सड़क, क्षतिग्रस्त पुलिया और नाली की मरम्मत और निर्माण कराए जाने की मांग कर रहे हैं। अ...