सीवान, जून 11 -- सीवान, नगर प्रतिनिधि। महाराजगंज थाना क्षेत्र के अफराद मोड़ के समीप मंगलवार को एक तेज रफ्तार ट्रक और पिकअप वाहन के बीच जोरदार टक्कर में आंदर क्षेत्र के अरविंद साह, भोला तुरहा और अली हुसैन की मौत हो गयी। बताया जाता है कि भोला तुरहा और अली हुसैन दोनों पार्टनरशिप में व्यवसाय करते थे। मंगलवार को भी दोनों पिकअप से मुजफ्फरपुर से आम की खेप लेकर सीवान आ रहे थे। जबकि पिकअप अरविन्द साह चला रहा था। जैसे ही पिकअप अफराद मोड़ के समीप पहुंची कि ट्रक के साथ जोरदार टक्कर हो गयी। हादसा इतना भीषण था कि पिकअप का परखच्चे उड़ गए और सभी गाड़ी में ही फंस गए थे। बाद में शवों को निकालने के लिए जेसीबी मंगवायी गयी। शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है। बताया जाता ...