देवरिया, जून 8 -- देवरिया, निज संवाददाता। गैस पाइप लाइन डालने के दौरान क्षतिग्रस्त हुए पाइप से शनिवार को पूरे दिन जलकल का पानी सड़क पर बहता रहा, जिससे हजारों लीटर पानी शनिवार को बर्बाद हुआ। वहीं अधिकांश घरों में जलकल का पानी न पहुंचने से लोगों को काफी परेशानी भी हुई। शनिवार को बकरीद के दिन शहर में निर्वाध जलापूर्ति हुई। जबकि छुट्टी के कारण शनिवार को क्षतिग्रस्त ठीक करने के लिए कहीं भी कर्मचारी नही लगाए गए थे, जिससे क्षतिग्रस्त ठीक करने का काम बन्द रहा। ऐसे में क्षतिग्रस्त प्वाइंट पर पानी पूरे दिन लीक करता रहा। शहर में गैस पाइप लाइन डालने के दौरान विभिन्न मोहल्लों में करीब एक दर्जन से अधिक जगहों पर जलकल का पाइप क्षतिग्रस्त हालत में पड़ा हुआ है। जिससे अम्बेडकर नगर मोहल्ला, उमानगर मोहल्ला, बेलड़ाड मोड़ , उमानगर के राजेन्द्र नगर चौक, रामगुलाम...