हमीरपुर, नवम्बर 14 -- 0 शिकायत के बाद पाइप लाइन की नहीं हुई मरम्मत कुरारा, संवाददाता। विकासक्षेत्र के कंडोर गांव में नमामि गंगे परियोजना के द्वारा डाली गई पाइप लाइन के तीन माह से क्षतिग्रस्त हो जाने से पेयजल बहकर बर्बाद हो रहा है। गांव के रास्ते में पानी भरने से लोगो को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कंडौर गांव में नमामि गंगे परियोजना की पाइप लाइन डालकर पानी की आपूर्ति की जाती है। पाइप लाइन कई जगह लीकेज होने के कारण सप्लाई के दौरान पानी बहकर बर्बाद हो रहा है। गांव निवासी वरदानी, रमेश, लल्लू आदि ग्रामीणों ने बताया कि तीन माह से पाइप लाइन में लीकेज चल रहा है। इसको ठीक कराए जाने के लिए विभागीय कर्मचारियों से शिकायत की है। लेकिन अभी तक इस लीकेज को ठीक नहीं किया जा रहा है। जिससे पानी फैलकर रास्ते में भर रहा है। जिससे लोगो को आवागम...