देवरिया, अप्रैल 21 -- देवरिया, हिटी। शहर के विभिन्न मोहल्लों में क्षतिग्रस्त हुए जलकल के पाइप को डेढ़ महीने बाद भी ठीक नहीं किया जा सका है। जिससे करीब 200 घरों की जलापूर्ति बाधित है। जलापूर्ति न होने से प्रभावित घरों में लोगों को पानी की परेशानी हो रही है, लोग किसी तरह प्रबंध कर पानी का काम चला रहे हैं। वहीं जलकल द्वारा क्षतिग्रस्त ठीक कराने के लिए कार्यदायी संस्था को स्टिमेट भी चार्ज किया गया है। शहर में रसोई गैस की आपूर्ति के लिए पाइप लाइन डाली जा रही है। गैस पाइप के लिए मशीन के जरिए जमीन में खुदाई कर पाइप को डाला जा रहा है, जिससे आए दिन कहीं न कहीं जलकल का पाइप क्षतिग्रस्त हो जा रहा है। शहर में पिछले डेढ़ महीने से करीब आधा दर्जन जगहों पर जलकल का पाइप क्षतिग्रस्त हालत में पड़ा हुआ है, जिसे आज तक ठीक नहीं किया जा सका है। वहीं कुछ जगहों प...