देवरिया, फरवरी 19 -- देवरिया, निज संवाददाता। रसोई गैस पाइप डालने के दौरान क्षतिग्रस्त हुए जलकल के पाइप को मंगलवार की देर शाम तक ठीक कर लिया गया। जिससे वार्डों में चार दिन बाद जलापूर्ति बहाल हो सकी। क्षतिग्रस्त पाइप को जलकल कर्मी मंगलवार की शाम तक ठीक करने में जुट रहे, देर शाम तक पाइप को ठीक किया जा सका। शहर के विभिन्न मुहल्लों में इन दिनों रसोई गैस के लिए पाइप डाली जा रही है, जिससे कई मुहल्लों में जलकल के पाइप क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। चार दिन पूर्व रसोई गैस की पाइप डालने के लिए मशीन से खुदाई करने के दौरान भटवलिया नाथ नगर व रामनाथ देवरिया में जलकल का पाइप क्षतिग्रस्त हो गया। जिससे इन मुहल्लों में हजारों लीटर पानी बर्बाद होने के साथ ही जलापूर्ति भी बाधित हो गयी। क्षतिग्रस्त पाइप को ठीक करने के लिए सोमवार की सुबह से जलकल के कर्मी लगे हुए थे,ल...