लोहरदगा, फरवरी 2 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा शहरी क्षेत्र में फटी हुई जलापूर्ति पाइपलाइन से पानी की रोजाना भारी मात्रा में हो रही बर्बादी जारी है। सुबह और शाम सड़क कई जगहों पर जलमग्न हो जाता है।वीर शिवाजी चौक, बरवाटोली, पावरगंज, कचहरी मोड आदि क्षेत्रों में भारी मात्रा में पीने का पानी रोजाना बर्बाद हो रहा है। सड़क भी जगह-जगह से टूट रही है। लगातार पानी बहने की वजह से सड़क पर बने गड्ढे दुर्घटनाओं की वजह बन रहे हैं। स्थानीय नागरिकों ने इस समस्या का समाधान करने की जिला प्रशासन, नगर पर्षद और जलापूर्ति विभाग से मांग की है। मगर अब तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। लोगों का कहना है कि एक तो लोहरदगा में पीने के पानी की किल्लत वैसे ही रहती है। गर्मी का मौसम करीब आ रहा है। अगर पानी की बर्बादी को रोका नहीं गया तो अभूतपूर्व जल संकट का सामना करना पड़ ...