गाज़ियाबाद, नवम्बर 5 -- ट्रांस हिंडन। अभयखंड 3 में पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त होने से लगातार गंगाजल बर्बाद हो रहा है। लोगों का आरोप है कि एक माह से लगातार पानी बह रहा है। इससे रास्ता भी खराब हो गया है और लोगों को पानी भी पूरा नहीं मिल पा रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह और शाम हजारों लीटर पानी बह रहा है। इस कारण आवाजाही में परेशानी हो रही है। मार्ग पर कीचड़ की स्थिति हो गई है। वहीं पानी बहने से घरों में आपूर्ति पूरी नहीं पहुंचती है। इसकी कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन एक माह बाद भी संज्ञान नहीं लिया गया। जलकल विभाग के अवर अभियंता सोमेंद्र तोमर का कहना है कि जल्द ही लाइन की मरम्मत कराई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...