गाज़ियाबाद, सितम्बर 21 -- ट्रांस हिंडन। वसुंधरा सेक्टर एक की एलआईजी कॉलोनी में पेयजल की पाइपलाइन रविवार को फट गई। इससे पेयजल की बर्बादी हो रही। वहीं, लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा। स्थानीय लोगों ने बहते हुए पानी का वीडियो सोशल मीडिया पर जारी करते हुए नाराजगी जताई है। लोगों का आरोप है कि पाइपलाइन में पहले से लीकेज थी। विरोध के बावजूद विद्युत निगम की टीम ने उसी जगह पोल लगा दिया। एक माह से लीकेज के चलते परेशानी हो रही। रविवार को पाइपलाइन के फटने से समस्या और विक्राल हो गई। स्थानीय निवासी कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि जिस दिन विद्युत निगम की टीम पोल लगाने आई थी, उन्हें स्पष्ट रूप से बताया गया था कि वहां पानी रिस रहा है। पोल को पार्क की दीवार की ओर हटाकर लगाने का सुझाव भी दिया गया, मगर अवर अभियंता ने बात नहीं मानी। उन्होंने बताया कि व...