रामपुर, मई 12 -- मोहल्ला नबाबपुरा स्थित कन्या जूनियर हाई स्कूल के पास वर्षों पुरानी पुलिया का स्लैब क्षतिग्रस्त हो गया है जो कभी भी टूटकर कर गिर सकता है। शिक्षा के लाये छात्र छात्राएं एवं अन्य लोग हादसे का शिकार बन सकते है। लोगों ने नगर पालिका से नई पुलिया, स्लैब का निर्माण कार्य कराने की मांग की है। तहसील के बराबर में कन्या जूनियर हाईस्कूल, प्राथमिक विद्यालय के पास गंदा नाला बह रहा है। नाले पर लोगों के आने जाने के लिए वर्षों पूर्व स्लैब डलबाया गया था। जो क्षतिग्रस्त अवस्था में होने के साथ कभी भी गिर सकता है। पुलिया से गुजरने बाले छात्र छात्राएं एवं मोहल्ले के लोग, राहगीर आदि मुरादाबाद मॉर्ग, स्कूल को को आते जाते है। पुलिया, के गिर जाने का हर समय भय बना हुआ है। राजीव, भूरा, प्रीतम, मोहसिन, आजम, मेहबूब, निसार सहित अन्य लोगों ने जनहित को दे...