कन्नौज, नवम्बर 15 -- छिबरामऊ। नगर के मोहल्ला सराफान में गूदरगढ़ा तालाब के पास क्षतिग्रस्त नाली में फंसकर ई-रिक्शा पलट गया। हादसे में जहां ई-रिक्शा क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा होते ही मौके पर मोहल्ले वालों की भीड़ जुट गई। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि सूचना पर डायल 112 पुलिस तो जल्दी पहुंच गई, लेकिन 108 एंबुलेंस का करीब एक घंटे तक इंतजार करना पड़ा। इसके बाद पहुंची एंबुलेंस से घायल रिक्शा चालक को सौ शैय्या अस्पताल भिजवाया। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि इस नाली से आयेदिन इस तरह के हादसे होते रहते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...