मऊ, दिसम्बर 14 -- मऊ, संवाददाता। नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत इमिलिया में जल निकासी के निर्मित नाली क्षति ग्रस्त हो गई है, साथ ही साथ नाली के ऊपर पटिया नहीं होने से जल निकासी में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों ने जनप्रतिनिधियों और विभाग के अधिकारियों से क्षतिग्रस्त नाली के निर्माण की मांग किया है। जल निकासी के लिए नगर पालिका प्रशासन की तरफ इमिलिया में नाली निर्माण कराया गया था। लेकिन वर्तमान समय में नाली क्षतिग्रस्त होने के साथ ही नाली के ऊपर से पटिया भी कई स्थानों से गायब हो चुकी है। इसके कारण जल निकासी में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र के निवासी जयनारायण, विक्रम, अजय कुमार, ब्रजकिशोर ने बताया कि यहां पर जल निकासी के लिए मुकम्मल नाली का निर्माण बहुत ही आवश्यक है। मुकम्मल नाली निर्माण नहीं होने क...