कन्नौज, जून 25 -- छिबरामऊ, संवाददाता। पिछले दिनों हुई बारिश में ग्राम कपूरपुर में क्षेत्र पंचायत द्वारा बनवाया गया नाला बह गया था। इस मामले की उच्च अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी नाले का काम शुरू नहीं कराया गया है। जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। भारतीय किसान यूनियन बलराज के युवा प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर सौरव यादव ने बताया कि ग्राम कपूरपुर में कुछ दिन पूर्व पहली बारिश में नाला बह गया था। शिकायत के बाद जिलाधिकारी द्वारा जांच कराई गई, जिसमें डीपीसी नहीं डाली गई थी। जिसको लेकर ठेकदार की जमानत राशि जब्त कर ली गई थी। उसके बाद कहा गया था, कि जल्द नाला निर्माण कार्य कराया जाए, नहीं तो ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा। किसान नेता ने बताया कि अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई। किसी भी अधिकारी ने दुबारा मौके पर पहुंच कर निर्माण शुरू नहीं कराया। किसान...