बलरामपुर, दिसम्बर 3 -- महराजगंज तराई,संवाददाता। विकासखंड तुलसीपुर के ग्राम पंचायत जयनगरा के रमनगरा कलां में क्षतिग्रस्त डिप व जलनिकासी न होने से लोग परेशान हैं। इसको लेकर कई सालों से ग्रांव के लोग दौड़भाग कर रहे हैं,लेकिन कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। ग्रामीणों ने डीएम से मरम्मत कराने की मांग की है। ग्राम पंचायत रमनगरा कलां के ग्रामीण विनय प्रहलाद आसाराम पिंटू नंद कुमार ललई रामदुलारे राम छबीली गंगाराम अशोक इंद्रेश मुन्नालाल कृष्ण कुमार अनूप ने बताया कि पिछले बाढ में रामनगर कला से लालबाझी के बीच में बना डिप में क्षतिग्रस्त हो गया है। जिससे आवगमन बाधित है। अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को अवगत भी कराया गया। लेकिन समस्याओं को दूरन कराने के लिए किसी ने ध्यान नहीं दिया। जिससे पिछले कई साल से ग्रामीणों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ब...