मेरठ, जून 29 -- खरखौदा में तीन दिन पहले आकाशीय बिजली गिरने से क्षतिग्रस्त हुआ ट्रांसफार्मर न बदले जाने से बिजली आपूर्ति बाधित होने से किसान परेशान हैं। कुछ किसानों ने शनिवार को आक्रोश जताया और फुंके ट्रांसफार्मर को बदलने की मांग की। विद्युत वितरण खंड चतुर्थ अधिशाषी अभियंता रविन्द्र प्रकाश ने बताया कि 25 जून को मौसम बिगड़ने के दौरान ट्रांसफार्मर पर आकाशीय बिजली गिर गई थी। ट्रांसफार्मर से तीन फीडर जुड़े है। इनमेंसे सेतकुआं टाउन और चंद्रपुर को दूसरे सोर्स से जोड़कर शेड्यूल के मुताबिक बिजली आपूर्ति की जा रही है। सेतकुआं जंगल फीडर प्रभावित है। जिससे किसानों को परेशान हो रही है। अधिशासी अभियंता कहना है कि नया ट्रांसफार्मर शनिवार शाम तक पहुंच जाएगा, जिसे रात में ही स्थापित कराकर बाधित बिजली आपूर्ति को सुचारू करा दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की...