रुडकी, फरवरी 26 -- जलसंस्थान की ओर से नगर में विभिन्न जगह क्षतिग्रस्त हो चुके सीवर के चेंबरों की मरम्मत का काम चल रहा है। बुधवार को जल संस्थान की गंगा सीवर के सहायक अभियंता जुनैद गौड़ ने विभिन्न स्थानों पर काम का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि विभिन्न स्थानों चेंबर सड़क में दब गए हैं। इससे चेंबर खराब हो रहे हैं। ऐसे में इनको उठाने का काम किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त रामनगर में कुछ स्थानों पर एडीबी की ओर से सीवर लाइन नहीं डाली गई, जिसका सर्वे भी किया जा रहा है। इसके साथ ही अवैध कनेक्शनों की भी जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...