मऊ, जुलाई 13 -- सूरजपुर। चकउथ-सरफोरा बंधा मार्ग से निकलकर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और पूर्व सांसद जयबहादुर सिंह के पैतृक घर होते हुए सरयू नदी जाने वाला मार्ग अत्यंत क्षतिग्रस्त हो गया है। इस मार्ग पर जगह-जगह बने गड्ढे राहगीरों के लिए दुखदाई साबित हो रहे हैं। इस बाबत स्थानीय लोगों ने कई बार जनप्रतिनिधियों से लगाए उच्चाधिकारियों से शिकायत दर्ज कराई। लेकिन आज तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होने से लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है। चकउथ-सरफोरा बंधा मार्ग काफी व्यस्त मार्ग है। इस मार्ग से क्षेत्रीय गांवों के लोगों का आवागमन होता है। लेकिन समय बीतने के साथ यह मार्ग इस समय काफी बदहाल हो गया है। जगह-जगह गड्ढे में तब्दील इस मार्ग पर हल्की बारिश के बाद जल जमाव व कीचड़ एवं फिसलन हो गया है। इसमें फंसकर गुजरने वाले राहगीर गिरकर चुटहिल हो जाते हैं। इस...