रामगढ़, जुलाई 3 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला नकटीगाढ़ा स्थित आरएस सेलिब्रेशन में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल ने गोला मूरी मुख्य मार्ग की डीवीसी चौक के पास गोमती नदी पुल की जर्जर हालत पर चिंता जताते हुए कहा कि यह पुल काफी महत्व रखता है। करीब पांच दशक पुराने इस पुल पर जगह जगह गहरे गड्ढे उभर आए हैं। भारी वाहनों की आवाजाही से इसके धराशायी होने का खतरा बन गया है। पूर्व में रामगढ़ उपायुक्त समेत परिवहन विभाग को पत्र लिखकर सचेत किया गया है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी है। गोला-मुरी मार्ग की यह पूल बरलंगा थाना क्षेत्र के दर्जनों गांव सहित रांची जिले के मूरी, सिल्ली, झालदा को जोड़ने वाला एकमात्र सड़क मार्ग है। पुल के क्षतिग्रस्त होने से क्षेत्र की...