पूर्णिया, अगस्त 20 -- रूपौली, एक संवाददाता। मोहनपुर थाना क्षेत्र के बनकट्टा गांव स्थित शिव मंदिर पर बीते तीन अगस्त की शाम ठनका गिरने से मंदिर का गुंबज क्षतिग्रस्त हो गया है। क्षतिग्रस्त गुंबज के धाराशायी हो जाने की आशंका को लेकर विधायक शंकर सिंह ने मंत्री आपदा प्रबंधन विभाग, बिहार सरकार, अपर मुख्य सचिव आपदा प्रबंधन विभाग एवं जिलाधिकारी पूर्णिया को पत्र के माध्यम से क्षतिग्रस्त गुंबज को नीचे उतारने तथा मंदिर के जीर्णोद्धार का आग्रह किया है। विधायक ने बताया कि 3 अगस्त 2025 को हुई भीषण बारिश और बज्रपात होने से मोहनपुर थाना क्षेत्र के बनकट्टा गांव स्थित शिवालय पर अचानक वज्रपात हो गया। जिसके कारण मंदिर का गुंबज खंडित हो गया है। उस समय मंदिर प्रांगण में शिवचर्चा कर रहे दर्जनों श्रद्धालु बाल-बाल बच गए थे। बनकट्टा गांव के ग्रामीणों द्वारा लगभग 25...