धनबाद, मई 26 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। सिजुआ क्षेत्र के मोदीडीह कोलियरी अन्तर्गत तेतुलमुड़ी पेंच में संचालित हिलटॉप आउटसोर्सिंग परियोजना में शनिवार की दोपहर ब्लास्टिंग के कंपन से छह/दस कॉलोनी में क्षतिग्रस्त हुए क्वाटर के लोगों में भय का माहौल है। भुक्तभोगी ने कहा कि अगर शीघ्र ही पुनर्वास को लेकर उचित पहल नहीं की गयी तो वे लोग बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे। कहा कि पूर्व में उक्त कॉलोनी से दर्जनाधिक लोगों को अन्यत्र पुनर्वास करवाया गया है। शेष सात लोग ही रह गए हैं। डीजीएमएस व बीसीसीएल द्वारा पूर्व में ही कॉलोनी स्थल सहित आसपास के स्थानों को डेंजर जोन घोषित किया जा चुका है। इसके बावजूद अभी भी सात परिवार यहां जान हथेली पर लेकर रह रहे हैं। एजेंट गोपालजी ने कहा कि पूर्व में ही इन लोगों को पुनर्वास को लेकर जमीन मुहैया करव...