चम्पावत, जुलाई 25 -- टनकपुर। नगर पालिका के सभासद ने वार्ड सात में क्षतिग्रस्त कार्य शीघ्र कराने की मांग की है। उन्होंने पालिका के माध्यम से पालिकाध्यक्ष को पत्र भेजा है। सभासद चर्चित शर्मा ने कहा है कि वार्ड के मार्गों में लगी टाइल्स, चबूतरे खड़ंजे और नालियों के जाल जगह-जगह क्षतिग्रस्त होने से वार्ड को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बार-बार सूचना देने के बावजूद वार्ड में कार्य नहीं हो पा रहे हैं। उन्हें वहां के निवासियों से नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार से वार्ड की समस्याओं को शीघ्र दुरुस्त करने की मांग की है। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...