किशनगंज, अगस्त 21 -- पोठिया। निज संवाददाता पोठिया प्रखंड के रायपुर पंचायत अंतर्गत अर्राबाड़ी कब्रिस्तान से गायनबस्ती स्थित कल्वर्ट तथा तकरीबन एक किमी पीसीसी सड़क पिछले वर्ष 2015 के दौरान बाढ़ के पानी का तेज बहाव से क्षतिग्रस्त हो गया था। विडंबना ही कहा जाय की दस वर्ष बाद भी पीसीसी सड़क व क्षतिग्रस्त हुए कल्वर्ट का मरम्मती नहीं कराया गया है। जिससे तकरीबन पांच हजार की आवादी प्रभावित है। वर्तमान मुखिया प्रतिनिधि धीरज कुमार ने बताया कि यह सड़क का प्रस्ताव पारित कर लिया गया है। दरअसल यह पीसीसी सड़क का निर्माण 2012 में तत्कालीन पंचायत समिति मद से निर्माण कराया गया था। जबकि कल्वर्ट का निर्माण निर्माण तत्कालीन मुखिया के द्वारा पंचायत योजना मद से तत्काल 2012 को निर्माण कराया गया था। लेकिन 2015 के दौरान आई भीषण बाढ़ के कारण कल्वर्ट ध्वस्त हो गया। ओर धीरे-...