किशनगंज, जून 23 -- ठाकुरगंज, एक संवाददाता। नगर के सोनार पट्टी वार्ड नंबर 10 में क्षमता से अधिक भारी वाहनों के आवागमन से 4 दिन पूर्व क्षतिग्रस्त हुए शिवमन्दिर रोड के कल्वर्ट का निर्माण कार्य नगर पंचायत ठाकुरगंज द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुए प्रारंभ किया गया। भारी वाहनों के परिचालन के दबाव से नाला दब जाने के कारण सड़क के ऊपर से गंदे पानी के बहने और दुर्गंध से नगर वासी परेशान थे। तत्काल इस समस्या पर वार्ड पार्षद अमित सिन्हा और नगर मुख्य पार्षद सिकंदर पटेल द्वारा संज्ञान लिया गया और तत्काल विभाग द्वारा इसकी बारामती करा कर इसे दुरुस्त करने की प्रक्रिया युद्ध स्तर पर जारी कर दी गई। ताकि आम जनों को इस समस्या से तत्काल निदान मिले। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष सिकंदर पटेल वार्ड पार्षद अमित सिंह वार्ड पार्षद दिलीप सिंह के साथ वार्ड पार्षद प्रतिनि...