मिर्जापुर, जून 20 -- हलिया, हिन्दुस्तान संवाद। सिंचाई विभाग के सिरसी डिविजन के इंजीनियरों ने बारिश से क्षतिग्रस्त अदवा बांध के डबला की मरम्मत का कार्य शुरु करा दिए। बांध के क्षतिग्रस्त हिस्से के कट स्टोन को हटा कर नई मिट्टी डाल कर दरेसी(मिट्टी दबाने का कार्य) कराई जा रही है। जिससे बारिश होने पर बांध को दोबारा क्षति न पहुंचे। अधिशासी अभियंता रमाशंकर राजपूत गुरुवार को खुद घंटे भर मौके पर मौजूद रह कर मरम्मत कार्य की निगरानी करने में जुटे रहे। उन्होने बांध के सहायक अभियंता किशलय राय और अवर अभियंता सिद्धार्थ यादव को बांध के मरम्मत कार्य में किसी भी तरह की दोबारा लापरवाही न बरतने की हिदायत दी। उन्होंने दावा किया कि दो दिन में क्षतिग्रस्त बांध की मरम्मत करा दी जाएगी। बीते 16 व 17 जून को हलिया में हुई भारी बारिश से अदवा बांध का नव निर्मित डबला मि...