आगरा, मई 22 -- तूफान के कारण अंबेडकर पुल की रेलिंग टूटकर गिरने और अन्य हिस्सा क्षतिग्रस्त होने पर गुरुवार को जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने राज्य सेतु निगम के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। उन्होंने पुल को तत्काल ठीक कराए जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि क्षतिग्रस्त पुल पर किसी भी प्रकार का कोई वाहन गुजरने न दिया जाए। पुल के दोनों तरफ बैरिकेडिंग कर आवागमन को रोक दिया जाए। आवश्यक पुलिस बल तैनात किया जाए। जिलाधिकारी ने उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि क्षतिग्रस्त पुल की मरम्मत का कार्य गुणवत्तापूर्ण एवं निर्धारित मानकों के अनुरूप तत्काल कराना सुनिश्चित करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...