नई दिल्ली, जनवरी 14 -- विंटर वाइब्स तो कूल हैं, लेकिन कड़कड़ाती ठंड में हाथ-पैर जमना बिल्कुल भी कूल नहीं है! अगर आप अपने घर, ऑफिस या फिर गेमिंग सेटअप, वर्क-फ्रॉम-होम डेस्क या बेडरूम के लिए एक ऐसा रूम हीटर ढूंढ रहे हैं जो स्टाइलिश हो, बिजली कम खर्च करे और मिनटों में आपके रूम को कोज़ी बना दे, तो आप सही जगह पर हैं। पुराने जमाने के शोर करने वाले और बिजली चूसने वाले हीटर्स को कहें बाय-बाय और अपनाएं ये मॉडर्न स्मार्ट रूम हीटर, जो आपकी विंटर को 'चिल' नहीं बल्कि 'कोज़ी' बना देगा। आज हम ऐसे कुछ बेस्ट क्वॉलिटी रूम हीटर के ऑप्शन लेकर आए हैं, जिसकी सेल सबसे ज्यादा है।कितने तरह के हीटर होते हैं? मार्केट में कई तरह के हीटर पाए जाते हैं। यह हीटर अलग-अलग फीचर और सुविधा के साथ आता है। क्वार्ट्ज हीटर (Quartz Heater) - यह इन्फ्रारेड तकनीक पर काम करता है, जो...