बागेश्वर, नवम्बर 19 -- बागेश्वर। ग्राम क्वैराली में नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीणों को नशे के दुष्प्रभाव, उसकी रोकथाम तथा उपचार की उपलब्ध सेवाओं के प्रति जागरूक करना था। इंपीरियल सर्विस डेवलपमेंट सोसाइटी से संचालित आउटरीच ड्राप-इन सेंटर ने अभियान के दौरान चिकित्सक, नर्स, काउंसलर तथा ओडीआइसी तथा सीपीएलआइ टीम के सदस्यों ने संयुक्त रूप से लोगों को नशे से होने वाले शारीरिक, मानसिक तथा सामाजिक नुकसान की जानकारी दी। वहीं आयोजित स्वास्थ्य शिविर में ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की गई। नशा छोड़ने के लिए परामर्श सेवाएं भी प्रदान की गईं। टीम सदस्यों ने बताया कि नशा न सिर्फ व्यक्ति को बल्कि परिवार तथा समाज को भी प्रभावित करता है। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता बढ़ाना आवश्यक है, ताकि लोग नशे की चपेट में आने...