नई दिल्ली, अगस्त 10 -- दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज क्वेना मफाका ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया के मध्यक्रम के बल्लेबाजों को जमकर परेशान किया। मफाका ने डार्विन में खेले जा रहे पहले मुकाबले में 4 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को बड़ा स्कोर बनाने से रोकने का पूरा प्रयास किया। हालांकि टिम डेविड के 83 रनों की धमाकेदार पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को पहले टी-20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 179 रनों का लक्ष्य दिया है। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज क्वेना मफाका ने डार्विन के मारारा क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। तेज गेंदबाज क्वेना मफाका ने टी20 क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 ओवर में 20 रन देकर 4 विकेट लिए, जोकि किसी अफ्री...