गया, मार्च 25 -- डोभी स्थित क्वेटी विद्या मंदिर के सात छात्रों ने नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल की है। ये छात्र-छात्राएं सफलता प्राप्त कर अपने व अपने क्षेत्र का नाम रौशन किया है। डोभी के विभिन्न गांवों के सफल होने वाले छात्र-छात्राओं में सूरज कुमार, स्वाति कुमारी, संजीत कुमार, पुलकित कुमार, प्रीति प्रिया, बिट्टू कुमार और वंदना कुमारी है। इन सभी सफल छात्रों का नामांकन नवोदय विद्यालय बजौरा (डोभी) में होगा। जहां वे कक्षा छह से बारहवीं तक निःशुल्क शिक्षा, हॉस्टल, भोजन, कॉपी-किताबें और अन्य सुविधाएं प्राप्त करेंगे। गौरतलब हो कि नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा बिगत 18 जनवरी 2025 को आयोजित किया गया था। जिसका परिणाम 25 मार्च को घोषित हुआ। इधर इन बच्चों के सफलता पर क्वेटी विद्या मंदिर के निदेशक सौरभ रंजन ने बच्चों को शुभकामनाएं दीं औ...