लखनऊ, सितम्बर 28 -- क्वीनमेरी में रविवार को इलाज के दौरान प्रसूता की मौत हो गई। इटौंजा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में सिजेरियन के बाद हालत बिगड़ने पर प्रसूता को डॉक्टरों ने क्वीनमेरी रेफर किया था। परिजनों का आरोप है कि क्वीनमेरी में इलाज के दौरान इंजेक्शन लगाने से महिला की हालत और बिगड़ गई। मौके पर कोई भी वरिष्ठ डॉक्टर मरीज को देखने तक नहीं पहुंचे। आरोप है कि सही इलाज न मिलने से महिला ने दम तोड़ दिया। इस बात से नाराज परिजनों ने क्वीनमेरी में हंगामा शुरू कर दिया। स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर समझाकर स्थिति संभाली। इटौंजा के पृथ्वीपुर गांव निवासी मजदूर मनोज कुमार रावत की पत्नी रिंकी रावत (28) गर्भवती थीं। परिवारीजन उसे प्रसव पीड़ा होने पर आशा कार्यकर्ता के जरिए शनिवार की सुबह इटौंजा सीएचसी लेकर पहुंचे। मनोज के मुताबिक सीएचसी पर डॉक...