लखनऊ, जुलाई 10 -- केजीएमयू के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग (क्वीनमेरी) में गुरुवार को प्रथम तल के ऑपरेशन थिएटर के सामने सुरक्षाकर्मी और तीमारदार भिड़ गए। नाराज तीमारदार ने इलाज में कोताही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। इसकी वजह से वहां अफरा-तफरी मच गई। डॉक्टर व विभाग के कर्मचारियों ने तीमारदार को समझाकर मामला शांत कराया। गोंडा निवासी अभिषेक की गर्भवती पत्नी का इलाज क्वीनमेरी में चल रहा है। पति का आरोप है कि सीनियर डॉक्टर जब राउंड पर आती हैं तो वह मरीज की हालत गंभीर होने की बात कहती हैं। ऑपरेशन करने की सलाह देती हैं, लेकिन उसके बाद जब जूनियर डॉक्टर और नर्स आती हैं तो ऑपरेशन न होने करने बी बात कहती हैं। सामान्य प्रसव के इंतजार में 24 घंटे से ज्यादा का वक्त गुजर चुका है। इसी इंतजार में अब तक कोई इलाज शुरू नहीं हुआ है। जब ड्यूटी डॉक्टर से बात...