लखनऊ, नवम्बर 27 -- ब्लड सैम्पल केजीएमयू के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग (क्वीनमेरी) में निकाला जा रहा है। जांच निजी पैथोलॉजी सेंटर में हो रही है। यह खेल क्वीनमेरी में खुलेआम चल रहा है। डॉक्टर गर्भवती महिलाओं और मरीजों की निजी पैथोलॉजी सेंटर से जांच करा रहे हैं। बाकायदा मरीज के पर्चे पर पैथोलॉजी का नाम लिखकर भेजा जा रहा है। इस पर अंकुश लगाने वाला कोई नहीं है। क्वीनमेरी में प्रदेश भर से गर्भवती महिलाएं व मरीज इलाज के लिए आ रही हैं। इन मरीजों को सस्ता व बेहतर इलाज मुहैया कराने के दावे हवाहवाई साबित हो रहे हैं। मरीजों को खुलेआम बाहर की जांच व दवाएं लिखी जा रही हैं। गुरुवार को आशा नाम की मरीज का ब्लड सैम्पल क्वीनमेरी में निकाला गया। मरीज के गुलाबी पर्चे पर शिक्षा भवन के निकट निजी पैथोलॉजी सेंटर का नाम लिखा। उसके बाद तीमारदार को पर्चा व सैम्पल ...