लखनऊ, अगस्त 10 -- स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट पर पांच अस्पतालों को डीएम का नोटिस शहरी क्षेत्र में एक हजार और ग्रामीण में 1400 का होता है भुगतान लखनऊ, संवाददाता। प्रसूताओं को जननी सुरक्षा योजना भुगतान के मामले में केजीएमयू के क्वीन मेरी अस्पताल कोई दिलचस्पी नहीं ही। चालू वर्ष में 2100 प्रसव हुए लेकिन भुगतान एक का भी नहीं किया। इसके अलावा चार अन्य अस्पतालों में भी इस योजना के भुगतान में लापरवाही सामने आई है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी की ओर से इन अस्पतालों को नोटिस जारी किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जननी सुरक्षा योजना के तहत सरकारी अस्पतालों में शहरी क्षेत्र में प्रसव कराने पर एक हजार रुपए और ग्रामीण इलाके में 1400 रुपए का भुगतान प्रसूताओं को किया जाता है। नियम है कि प्रसव के 24 घंटे के अंदर ही भुगतान हो जाना चा...